
आरोपी की निशानदेही सेचोरी किया गया माल बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने परचून समेत दो दुकानों की चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्रतार किया है जिसके पास से पुलिस ने दोनों दुकानों से चोरी किया गया माल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि ब्रिजश कुमार पुत्र बिजेन्द्र कुमार निवासी हरिद्वार ग्रीन रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार ने 16 अप्रैल 22 को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उसकी रोशनाबाद में आरआन टेडर्स नाम से परचून की दुकान से अज्ञात ने माल चोरी कर लिया है। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर की पहचान के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस चोर की तलाश मेें जुटी थी कि इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर सोमवार की देर शाम को एक संदिग्ध को क्षेत्र से दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपना नाम अरविन्द उर्फ छज्जा पुत्र चमनलाल निवासी बड़ी अन्नेकी सिडकुल बताते हुए बिजेन्द्र कुमार की परचून की दुकान समेत अन्य के यहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही रोशनाबाद खण्डर से चोरी किया गया परचून व हार्डवेयर का माल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।