
पुलिस ने किया चोरी का माल बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने दुकान व मकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस चोरी का माल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दोनों चोरियों की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने मेडिकल के पश्चात न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया की 07 फरवरी को पीठ बाजार स्थित काकू पान भंडार की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना के सम्बंध् में दुकान स्वामी अनिल कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान 20 फरवरी को गायत्री विहार काॅलोनी सराय ज्वालापुर निवासी जावेद साबरी पुत्र जाहिर ने तहरीर दी कि उसके मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर से एलसीडी व जेवरात चोरी कर लिए है। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास क्षेत्रा के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो उसमें दो युवक चोरी करने नजर आये। जिनकी पुलिस द्वारा पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिये। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर दुर्गा मंदिर के पास दो संदिग्धों को घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ के दौरान दोनों संदिग्धों ने चोरी की वारदात से अनभिता प्रकट की, लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज से दोनों युवको का मिलान किया तो दोनों की कद काठी व चाल ढाल समान मिली। पुलिस ने जब दोनों संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने दोनों चोरी की वारदात से पर्दा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल कर दिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना नाम अंकित पुत्र नाथीराम निवासी इंदिरा बस्ती ज्वालापुर और वसीम पुत्र मंगता हसन निवासी सोनिया बस्ती ज्वालापुर बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही से दुकान व मकान में हुई चोरी गया माल बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।