युवकों ने मारपीट कर जमकर मचाया उत्पात, 49 गिरफ्तार
पुलिस ने शांतिभंग की आंशका को देखते हुए किया चालान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में बुधवार की रात को कंप्यूटर सेंटर में कोर्स करने वाले एक युवक पर चोरी के आरोप की सूचना पर उसके साथ कोर्स करने वाले साथियों ने मौके पर पहुंचकर मारपीट कर हंगामा किया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर सिडकुल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे 49 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ पुलिस ने क्षेत्र में शांतिभंग मामले में चालान कर दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि बीती रात कंट्रॉल रूम को सूचना मिली कि भारी संख्या में लड़के मिनाक्षीपुरम कॉलोनी में मारपीट करते हुए हंगामा कर रहे है। सूचना पर उपनिरीक्षक देवेन्द्र चौहान के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर भारी संख्या में युवक हंगामा कर रहे थे। जिनको शांत करते हुए उनसे मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया गया। युवकों ने बताया कि कंप्यूटर सेंटर में कोर्स करते है। उनका एक साथी बाजार से कुछ समान खरीदने के लिए आया था। जिसको कुछ दुकानदारों ने पकड़ कर उसपर चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिसकी सूचना उनको मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर अपना विरोध जताया।
आरोप हैं कि मौके पर कई लोग एकत्रित हो गये और उनके साथ उलझ गये। जब पुलिस ने युवकों को समझाने का प्रयास किया तो वह नहीं माने और मारपीट करते हुए हंगामा करना जारी रखा। जिसपर पुलिस ने क्षेत्र में शांतिभंग होने की आंशका को देखते हुए मौके से 49 युवकों को दबोच लिया। जिनको थाने लाकर उनके खिलाफ शांतिभंग मामले में चालान कर दिया।
