♦प्रेमी ने ही गला घोट कर हत्या कर श्यामपुर क्षेत्र में पेट्रोल डालकर था जलाया
♦हत्यारोपी किसी अन्य युवती से करना चाह रहा था निकाह, रोडा बन रही थी सीमा
♦पुलिस टीम ने उधमसिंह नगर पहुंचकर ब्लांइड मार्डर केस की गुत्थी को सुलझाया
♦दोनों ही काशीपुर के थे रहने वाले, दोनों के बीच लम्बे समय से था प्रेम प्रसंग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में मिले महिला के अधजले शव की शिनाख्त सीमा खातून के रूप में हुई है। जोकि उधम सिंह नगर की रहने वाली थी। पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाते हुए महिला के हत्यारे प्रेमी समेत दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने हत्या कर शव को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल किया गया कंटेनर ट्रक भी बरामद किया है। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने महिला से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी गला घोट कर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए श्यामुपर क्षेत्र में पेट्रोल डालकर उसकी पहचान मिटाने के इरादे जलाया गया था। इस ब्लांडड मर्डर का खुलासा एसपी सिटी कार्यालय में एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि श्यामपुर पुलिस ने सूचना पर 18 अक्टूबर 25 की सुबह एक महिला का अधजला शव गालीवाली हाईवे किनारे एक खाली प्लाट से बरामद किया गया था। महिला शव पूरी तरह जला हुआ था। लेकिन उसके एक हाथ जिसकी एक अगुंली में अगूंठी पहनी हुई थी और दोनों पैरों के नीचे पंजों का हिस्सा बचा हुआ था, एक पैर में काला धागा बंधा हुआ था। सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल समेत पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बरीकी से निरीक्षण करते हुए मृतका की शिनाख्त के सम्बंध में सबूत जुटाने का प्रयास किया गया था। लेकिन घटना स्थल पर ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया, जिससे की मृतका की पहचान हो पाती।
एसपी क्राइम ने बताया कि एससपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने अधीनस्थों को मृतका की पहचान करने और हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये। हत्या के खुलासे के लिए सीआईयू हरिद्वार टीम को भी शमिल किया गया। घटना स्थल के आसपास करीब 300-400 सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए घटना के क्लू तक पहुंचने का प्रयास किया गया। इसी दौरान एक सीसीटीवी कैमरे में सफेद कलर का कंटेनर ट्रक संदिग्ध नजर आया। जिसके नम्बर के आधार पर पुलिस टीम उधम सिंह नगर पहुंची, तो पता चला कि सीमा खातून नाम की महिला 17 अक्टूबर 25 से गुमशुदा है।
उन्होंने बताया कि जब महिला के परिजनों समेत उसके आसपास के लोगों को फोटो दिखाया गया तो उन्होंने शव की पहचान सीमा खातून के रूप में की। पुलिस टीम को जांच के दौरान मालूम हुआ कि सीमा खातून को अन्तिम बार एक महिला के साथ देखा गया था। पुलिस ने उक्त महिला को हिरासत में लेकर घटना के सम्बंध मंे पूछताछ की गयी। महिला ने घटना से पर्दा उठाते हुए खुलासा किया कि मृतका सीमा खातून का सलमान पुत्र घसीटा खां, निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन सलमान किसी अन्य से निकाह करना चाहता था। जिसको लेकर सीमा खातून उसको परेशान करते हुए पैसों को लेकर डिमांड करती थी।
एसपी क्राइम ने बताया कि घटना के दिन यानि 17 अक्टूबर की शाम को सीमा खातून सलमान के कंटेनर ट्रक पर पहुंची और उसके साथ गली गलोच करते हुए उसके साथ हाथापाई करने लगी। इसी दौरान सलमान ने गुस्से में सीमा खातून का चुन्नी से गला घोट कर हत्या कर दी। सीमा खातून की हत्या करने में उसने भी सलमान की मदद की थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। ब्लांइड मर्डर केस की गुत्थी सलझते ही पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गयी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर बीती शाम श्यामपुर क्षेत्र रसियाबड के पास से हत्यारोपी सलमान को हत्या में इस्तेमाल किये गये कंटेनर ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी सलमान ने सीमा खातून की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने हत्यारोपी सलमान समेत महिला के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।



