
आरोप:संत की निजी भूमि को फर्जी पाॅवर आफ अटार्नी के जरिये बेचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक महिला ने नगर के एक प्रसिद्व संत पर फर्जी तरीके से पाॅवर आफ अर्टीनी बनाकर ब्रह्मलीन हो चुके संत की निजी जमीन को बेचने का आरोप लगाया है। महिला ने दावा किया कि उक्त संत ने एक व्यक्ति के नाम पाॅवर आफ अटार्नी बनाकर जमीन बेची। मार्च 2020 में उक्त संत ने 23 लोगों को अलग-अलग रजिस्ट्री कर करोड़ो रूपये हथिया लिये। जिसके एबज में 3 करोड़, 33लाख,60 हजार रूपये लिये गये। महिला का आरोप हैं कि उक्त प्रसिद्व संत के खिलाफ संगीन धाराओं में पूर्व में मुकदमा दर्ज है। आरोप हैं कि उक्त संत के दबाव में शासन-प्रशासन कोई कारवाई नही कर रह हैं। नामी संत पर महिला तेजेंद्रजीत कौर ने सोमवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि कनखल स्थित एक स्व.संत की निजी भूमि जिसका फरवरी 19 में खसरा-खतौनी में उनका नाम दर्ज था, लेकिन उक्त प्रसिद्व संत ने कूट रचना कर किसी सागर के नाम पाॅवर आफ अटार्नी बनाकर मार्च 2020 करीब 23 लोगों के नाम अलग अलग रजिस्ट्री कर दी। सभी रजिस्ट्रियाॅ की कापी होने का दावा करते हुए महिला ने आरोप लगाया कि उक्त संत ने 6 बीधा गौशाला की जमीन भी बेच दी। महिला ने रजिस्ट्री की तारीख एवं उसके एवज में चेक के द्वारा भुगतान की विस्तृत कागजात होने का दावा भी किया। वार्ता में मौजूद गुजरात के बिल्खा में रहने वाले संत स्वामी रूद्रानंद गिरि शिष्ट स्वामी परमेशानंद ने आरोप लगाया कि आश्रम की संपत्ति बेचने के लिए फर्जी तरीके से कार्य किये गए। जब उक्त संत का वर्जन लेने के लिये फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनसे सम्पर्क नही हो पाया।