
डीएम मयूर दीक्षित ने अधीनस्थों को दिये सतर्कता बरतने के निर्देश
सीमा बनौधा
हरिद्वार। पहाड़ों पर हो रही भारी बरसात के चलते हरिद्वार में गंगा का जल स्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है। भीमगोडा बैराज पर आज सुबह चेतावनी जल स्तर 293.10 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जबकि खतरे का निशान 294 मीटर है।
जिसके बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये है, ताकि समय रहते किसी खतरे से बचा जा सकें। डीएम द्वारा लगातार हो रही बरसात को देखते हुए नदियों के जल स्तर, बरसात और जल भराव पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए है।
उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को फील्ड में बने रहने और स्थापित बाढ चौकियों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये है। वहीं आम नागरिकों से नदी तटीय इलाकों से दूर रहने व निर्धारित स्थानों पर ही स्नान करने की अपील की गयी है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर हरिद्वार समेत अन्य शहरों में भारी बरसात की सम्भावना जताते हुए येला अलर्ट जोन घोषित करने पर डीएम के आदेश पर आज जनपद के समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालय बन्द रखे गये है।