
बैरागी कैम्प में घुसने लगा पानी, रोकने का प्रयास
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पहाड़ों पर हो रही भारी बरसात के चलते भीमगोडा बैराज में जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। प्रशासन के अनुसार सुबह 11 बजे भीमगोडा बैराज में जल स्तर 294.20 मीटर रिकार्ड किया गया, जबकि 294 मीटर खतरे का निशान है। जिसके चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधीनस्थों को सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए लोगों से लगातार गंगा तट से दूर रहने की अपील की जा रही है। गंगा का जल स्तर बढने से कनखल थाना क्षेत्र स्थित बैरागी कैम्प में जल प्रवाह तेज होने से जल बैरागी कैम्प में घुसने लगा है।
जिसको रोकने के लिए जेसीबी लगाकर मिट्टी डालकर जल को रोकने का काम किया जा रहा है। साथ आम लोगों को गंगा तट के नजदीक ना जाने की अपील लगातार की जा रही है। डीएम और एसएसपी हालतों पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए है।