स्वास्थ्य विभाग को खुद ही सही आंकड़े नहीं मालूम या मीडिया से छुपाया जा रहा
पोजिटीव की संख्या 36, 43 और 70 बतायी जा रही, इनमें कौन से सही?
सीएमएस ने पोजिटीव की संख्या 70 बतायी, 3 से 4 सौ की जांच अभी जारी
पोजिटीव की संख्या बढ़ने की सम्भावना से नहीं किया जा सकता इंकार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला रोशनाबाद जेल में कोरोना के 70 पोजिटीव कैदी मिलने से प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ हैं। बताया जा रहा हैं कि अभी तीन से चार सौ कैदियों की जांच की जा रही हैं। जिसको देखते हुए सम्भावना जताई जा रही हैं कि पोजिटीव की संख्या में इजाफा हो सकता है। लेकिन वही कोरोना पोजिटीव की संख्या को लेकर भी शहर में गफलत की स्थिति देखी जा रही है। जेल प्रशासन पोजिटीव कैदियों की सख्या 36 तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से पोजिटीव केस की संख्या 43 बतायी जा रही है। जबकि मेला हॉस्पिटल सीएमएस की ओर से पोजिटीव कैदियों की संख्या 70 बतायी है। लेकिन सही मायने देखा जाए, तो पोजिटीव कैदियो की संख्या की सही जानकारी स्वास्थ्य विभाग को ही नहीं मालूम हैं या फिर पोजिटीव कैदियो की संख्या को मीडियां से छुपाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला रोशनाबाद जेल में बंद कैदियों के 28 जुलाई 22 को हेपेटाइटिस की जांच के लिए सैम्पल लिए गये थे। जिनकी अचानक चौंकाने वाली रिपोर्ट कोरोना पोजिटीव के रूप मेें सामने आयी है। सवाल उठता हैं कि अगर कैदियों की हेपेटाटिस के नाम पर जांच के लिए सैम्पल लिए गये थे, तो हेपेटाटिस का रिपोर्ट का क्या रहा?। कैदियों की एकाएक कोरोना पोजिटीव रिपोर्ट के नीचे कैदियों की हेपेटाटिस रिपोर्ट दब कर रह गयी। कैदियों की कोरोना पोजिटीव रिपोर्ट को लेकर भी मीडियां में गफलत की स्थिति देखी जा रही हैं, सही मायने में जो आकंड़े मीडियां को जेल प्रशासन, स्वास्थ्य
विभाग और मेला सीएमएस द्वारा बताये गये। उनके आंकडे आपस मे मेल नही खा रहे है। कैदियों की कोरोना रिपोर्ट की मीडियां को दी गई जानकारी के आंकड़े अलग-अलग बताये गये।
रोशनाबाद जेल में कैदियों की कोरोना पोजिटीव की संख्या 36, 43 और 70 बतायी जा रही है। इसमें सही आंकड़े कौन से हैं?, जिसकी पुष्टि करने वाला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आया है। जेल प्रशासन के अनुसार 28 जुलाई को रोशनाबाद जेल में बंद करीब सात सौ से अधिक कैदियों के सैम्पल हेपेटाटिस जांच के लिए लेने तथा 36 कैदी कोरोना पोजिटीव होेने की जानकारी दी जा रही है।
जब सीएमओ डॉ. कुमार खगेन्द्र सिंह से मोबाइल पर जेल के कैदियों के पोजिटीव की संख्या की जानने के लिए सम्पर्क किया गया तो उन्होंने डीएम की बैठक में होने का हवाला दिया। मेला हॉस्पिटल सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता के अनुसार जेल में 70 कैदी कोरोना पोजिटीव होने की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तीन से चार सौ सैम्पल की जांच चल रही है। सम्भवता उनकी जांच पूरी होने में दो दिनों का ओर समय लग सकता है। जिसके बाद ही पोजिटीव केस की सही जानकारी समाने आ सकेगी।
