
आरोपी से चोरी की गई रकम से हुए 10 हजार बरामद
नौकर ने चोरी की रकम से 90 हजार शराब व जुए में उड़ाए
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने दुकान से एक लाख चोरी करने वाले फरार नौकर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने चोरी की रकम से केवल 10 हजार रूपये बरामद किये है। जबकि अन्य धनराशि को आरोपी ने जुए व शराब में उड़ा दी। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि 17 मई 23 को व्यापारी योगेेन्द्र कुमार माटा ने तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि उसकी सब्जी मण्डी सराय रोड़ ज्वालापुर में दुकान है। उसकी गैर मौजूदगी में उसकी दुकान में काम करने वाला नौकर दिनेश बिष्ट पुत्र चंद सिंह बिष्ट निवासी वेस्ट गुरू अंगद नगर एक्सटेंशन न्यू दिल्ली मूल निवासी श्री कोर्ट गंगनाली बेस हॉस्पिटल श्रीकोट श्रीनगर पौड़ी गढवाल गल्ले से एक लाख रूपये चोरी कर भाग गया। जिसकी जानकारी उसके दुकान पर पहुंचने पर हुई। उसके द्वारा नौकर की काफी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।
पुलिस ने पीडित व्यापारी की तहरीर पर आरोपी नौकर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी नौकर को सूचना पर सुभाषनगर स्थित आम के बाग से दबोच लिया। जिसके पास से चोरी की गई रकम से केवल दस हजार की नगदी बरामद की। आरोपी ने पूछताछ के दौरान शेष धनराशि शराब व जुए में उड़ा देने की जानकारी दी है। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।