♦नववर्ष मिलन समारोह में चिकित्सकों ने किया संघ की कार्यकारणी का सर्वसम्मति से चुनाव
♦संघ के महासचिव की बागडोर डॉ. पवन कार्की व कोषाध्यक्ष की डॉ. वैभव को सौपी
♦उपाध्यक्ष पद पर महिला समेत पांच चिकित्सक, सचिव पद पर दो चिकित्सकों की हुई घोषणा
♦जिला प्रतिनिधि डॉ. अमित डाबरा और मीडिया प्रभारी डॉ. नलिंद असवाल को बनाया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ (पीएमएचएस) हरिद्वार द्वारा नववर्ष मिलन समारोह के बीच पीएमएचएस की जिला कार्यकारणी-2026 के चुनाव को भी सम्पन्न कराया गया। इस दौरान मौजूद चिकित्सकों ने सर्वसम्मति से दोबारा जिलाध्यक्ष पद पर डॉ0 यशपाल सिंह तोमर पर विश्वास जताते हुए उनको दोबारा वर्ष 2016 के लिए जिलाध्यक्ष और महासचिव पद पर डॉ. पवन कार्की को चुन लिया गया। इसी दौरान सर्वसम्मति से जिला कार्यकारणी की भी घोषणा कर दी गई।
चिकित्सकों ने सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष पद पर महिला चिकित्सक समेत पांच उपाध्यक्षोें की घोषणा की गई है। जिनमें मुख्यालय-डॉ. शादाब सिद्दीकी, महिला-डॉ. राशि कुकरेती, रूडकी- डॉ गम्भीर तालियान, क्षेत्र- डॉ. अनमोल सिंह और दंत-डॉ. प्रशांत सैनी को चुना लिया गया। वहीं सचिव पद पर दो चिकित्सकों को चुना गया है। जिनमें मुख्यालय-डॉ. नवनीत और क्षेत्र-डॉ. राव अकरम शामिल है। कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. वैभव को चुना गया है। जबकि मीडिया प्रभारी डॉ. नलिद असवाल बनाये गये है। कार्यकारणी में डॉ. अमित डाबरा को जिला प्रतिनिधि बनाया गया है।
नववर्ष मिलन समारोह में बड़ी संख्या में चिकित्सकों एवं उनके परिवारजनों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ. आर.के. सिंह, अपर निदेशक डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. मनीष दत्त, डॉ. संदीप निगम, संयुक्त निदेशक डॉ. तिवारी, डॉ. एस.के. सोनी, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत, डॉ. मनोज द्विवेदी, एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर समेत समस्त चिकित्सक उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान डीजे की धुन पर चिकित्सकों ने ड्रांस करते हुए एक-दूसरे चिकित्सकों को नव वर्ष की शुभकामनाए देते नववर्ष मिलन मनाया गया। इस दौरान मौजूद चिकित्सकों ने नई कार्यकारिणी टीम को बधाई देते हुए उनको शुभकामनाए दी। कार्यक्रम को विशेष आकर्षण का केन्द्र डॉ. रमेश कुंवर एवं डॉ. शादाब सिद्दीकी रहे, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज़ में गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
