मुकेश वर्मा
हरिद्वार। झोपड़ी में आग लगाने तथा विरोध करने पर तमंचे हवा में फॉयर कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि नरेश कुमार पुत्र स्व. हरि सिंह निवासी ग्राम गढमीरपुर रानीपुर हरिद्वार ने 20 दिसम्बर को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि मनोज उर्फ मन्धु पुत्र चरण सिंह निवासी गढमीरपुर रानीपुर हरिद्वार ने उसके साथ गाली गलौच कर उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। जिससे उसकी झोपड़ी में रखा समान चारा काटने वाली मशीन, साइकिल, पत्थर काटने की मशीन, रजाई गद्दे, चारपाई, अनाज आदि जलकर खाक हो गया। विरोध करने पर आरोपी ने हवा में फॉयर कर उसको जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
एसएचओ ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से गांव छोड़ कर फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी थी। इसी दौरान बीती शाम को पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी को गढमीरपुर तिराह पथरी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर लिया। न्यायालय से आरोपी को जेल भेज दिया।
