
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। स्वास्थ्य विभाग में वरिष्ठ ऑप्टोमेट्रिस्ट सुहाना वाधवा के सेवानिवृत्ति के अवसर पर संगठन के लोगों ने विदाई दी।
हरिद्वार के एक होटल में संगठन के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में संपन्न समारोह में पुष्प गुच्छ भेट कर सुहाना वाधवा को विदाई दी गई। इस अवसर पर श्रीमती सुहाना के पति पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हरेंद्र मलिक भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेत्र सर्जन डॉ सुब्रत अरोड़ा और डॉ एस के सोनी ने श्रीमती वाधवा की कार्यशैली की चर्चा करते हुए सभी कार्मिकों से अनुशरण करने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए गवर्नमेंट पेंशनर्स ऑर्गेनाइजेशन के महामंत्री ने दोनों पति पत्नी को पेंशनर्स संगठन में सम्मिलित करने की घोषणा कर स्वागत किया। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में संयोजक जोगेंद्र सिंह यादव, पीके गोस्वामी, सचिन कुमार, एसके सिंह, धीरेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, डॉ जॉर्ज सैमुअल, आदि ने विचार व्यक्त किए।