फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी दिलाने के नाम पर की थी ठगी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में भाई-बहन की नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लाख लेकर फर्जी ज्वानिंग लेटर देने तथा सच्चाई सामने आने पर पीडित द्वारा दिये गये पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
भगवानपुर थाना एसएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि सत्यपाल निवासी ग्राम नन्हेडा अनन्तपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार ने 02 अगस्त 23 को भगवानपुर थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि यशपाल आर्य निवासी गोलापार जलाबाग हल्दानी जनपद नैनीताल और विशाल सिद्दू पुत्र महेन्द्र निवासी 18 सदर बाजार कैन्ट अमृतसर पंजाब ने उसकी बेटी और बेटे की फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी लगाने के नाम पर चौदह लाख तीन हजार रूपये लेकर कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर दे दिया। लेकिन जब सच्चाई सामने आयी तो उसके द्वारा उक्त लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर लिए गये अपने पैसे वापस मांगे गये।
आरोप हैं कि उक्त लोगों ने उसको जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर दोनों अरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच की गयी। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपों को सही पाया गया। जिसपर पुलिस ने आरोपियों की तलाश की, लेकिन दोनों आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस आरोपियों को दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन आरोपी पुलिस को गच्चा देकर फरार होने में कामयाब रहे।
पुलिस लगातार फरार आरोपियों की टोह लेते हुए उनतक पहुंचने का प्रयास में जुटी रही। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर एक आरोपी यशपाल आर्य पुत्र स्व0 गोपालराम निवासी देवलातल्ला पंजाया बागजाला थाना काठगोदाम हल्दानी ,नैनीताल को चौकी काठगोदाम नैनीताल क्षेत्र के खेडा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। जिसको दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार दूसरे आरोपी को दबोचने के लिए सरगर्मी से तलाश में जुटी है।