
सब्जेक्ट रैंकिग 2023 में चंडीगढ़ विवि नें किया 5 विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन
यूनिवर्सिटी रैंकिग 2023 में एशिया में शीर्ष 200 विवि में अपनी जगह बनाई
उत्तराखण्ड के 2300 से अधिक छात्र विभिन्न विधाओं में कर रहे शिक्षा ग्रहण
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हरिद्वार के 310 छात्रों ने किया जॉब ऑफर प्राप्त
विवि के प्रो. चांसलर ने इस बार 60 करोड़ की छात्रवृत्ति देने का किया ऐलान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का एक मात्र उद्देश्य छात्रों को विश्व स्तरीय शि़क्षा प्रदान कर उन्हें प्रतिष्ठित संस्थानों में रोजगार के अवसर प्रदान करवाना है। इसी लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करते हुए बहुत कम समय में शिक्षा, अनुसंधान तथा प्लेसमेंट के क्षेत्र में सफलता अर्जित करते हुए चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा के प्रतिष्ठित संस्थानों में अपना स्थान हासिल किया है। जिसका प्रमाण क्यूएस वर्ल्ड यनिवर्सिटी सब्जेक्ट रैंकिग 2023 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का 5 विषयों मंे उत्कृष्ट प्रदर्शन है। विवि द्वारा इस बार विद्यार्थियों के लिए 60 करोड़ की छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था की गई है। इस बात की जानकारी चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर डॉ. आरएस बावा ने मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ विवि ने अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित विकास को सुनिश्चित किया है। जिसके परिणाम स्वरूप यूनिवर्सिटी विश्व स्तीय शिक्षा, मजबूत शोध और प्लेसमेंट प्रदान करने पर सर्वाधिक ध्यान केंन्द्रत कर रही है। चंडीगढ़ विवि ने एनआईआरएफ रैंकिग 2022 में 29 वें स्थान के साथ न केवल भारत के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में अपनी स्थिति मजबूत की है। बल्कि 90 स्थानों की बढत लेकर 185 वीं रैंक हासिल कर चंडीगढ़ विवि ने क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिग 2023 में एशिया में शीर्ष 200 विवि में अपनी जगह बनाई है। चंडीगढ़ विवि भारत में 14वें और निजी विश्वविद्यालयों की श्रेणी में दूसरे स्थान पर है। केवल शैक्षणिक ही नहीं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पिछले साल की रैंकिग की तुलना में एशिया कैटगरी में नियोक्ता प्रतिष्ठा में भी 65वें अन्तरराष्ट्रीय छात्रों की श्रेणी में 153वीं और अन्तरराष्ट्रीय स्टाफ श्रेणी के तहत यह एशिया में 97वीं रैंक पर है।
उन्होंने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के विषय में बात करते हुए कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने 2022 के दौरान, 900 से अधिक कंपनियों से विभिन्न क्षेत्रों में 9500 से अधिक जॉब ऑफर प्राप्त किये थे। जिसमे छात्रों को कंपनियों की और से दिया गया उच्चतम अंतरराष्ट्रीय पैकेज का ऑफर 1.07 करोड़ रुपये हैजबकि घरेलू प्लेसमेंट के दौरान 52.11 लाख रुपये का उच्चतम वेतन पैकेज ऑफर किया गया है। 25 से अधिक नियोक्ताओं ने छात्रों को 25 लाख रुपये के वेतन पैकेज के साथ नौकरियों की पेशकश की है। लगभग 400 रिक्रूटर्स ने 5 लाख रुपये वार्षिक वेतन पैकेज के ऑफर पेश किए है। नौकरियों के अलावा, कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने सीयू के छात्रों को 1 लाख रुपये तक के स्टाइपेंड के साथ मासिक इंटर्नशिप के अवसर भी प्रदान किए है।
विश्वविद्यालय में अनुसंधान और उद्योग की उपलब्धियों के विषय में डॉ. बावा ने बताया कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग-आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, मेडिकल और हेल्थकेयर, मैकेनिकल और मेक्ट्रोनिक्स, और कृषि आदि क्षेत्रों में सर्वाधिक 703 पेटेंट दायर कर देश में पेटेंट फाइलिंग में पहला स्थान हासिल किया है। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का उद्देश्य अनुसंधान और उद्योग के क्षेत्र में भारत को दुनिया के शीर्ष देशों में से एक बनाना है। इसी लक्ष्य की और बढ़ते हुए चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने कुल 2400 पेटेंट दाखिल किए हैं।
अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय हर साल 15 करोड़ रुपये का बजट आवंटित करता है तथा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने कोर रिसर्च ग्रुप भी बनाये है ताकि अनुसंधान और उद्योग को बढ़ावा दिया जा सके। कैंपस में 30 से अधिक उद्योग प्रायोजित उत्कृष्टता और प्रशिक्षण केंद्र (आर एंड डी सेंटर) हैं जहां छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रैनिंग प्रदान करके उद्योग जगत की मांग के अनुसार छात्रों को तैयार किया जाता है।
उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के 2300 से अधिक छात्र चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के विभिन्न विधाओं में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान हरिद्वार के 310 छात्रों को कई प्रमुख एंव अग्रणी कम्पनियों से प्लेसमेंट मिल चुका है। हरिद्वार से जॉब ऑफर प्राप्त करने वाले कुल 310 छात्रों में से लडकियों की संख्या 140 जबकि लड़कों की संख्या 170 थी, जिनमें 43 छात्रों को एक से अधिक कम्पनियों से जॉब ऑफर प्राप्त हुए है।
उन्होंने बताया कि युवा प्रतिभाओं को पुरूस्कृत करने के साथ-साथ छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रवेश परीक्षा आधारित छात्रवृत्ति प्रदान करता है। इस वर्ष सीयू विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों को सीयूसीईटी-2023 के माध्यम से 60 करोड़ की छात्रवृत्ति अर्जित करने का एक शानदार अवसर प्रदान कर रहा है। अपनी स्थापना के बाद से चंडीगढ़ विवि ने अब तक करीब 1 लाख छात्रों को छात्रवृत्तियां प्रदान की है। पिछले शैक्षणिक वर्ष में 21 हजार छात्रों ने सीयूसीईटी के तहत छात्रवृत्ति का लाभ उठाया है।