
नगर निगम हरिद्वार में 02, ब्लॉक बहादराबाद में 01 और नारसन में 08 मिले
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में बुधवार को डेंगू के 12 नये मरीज मिलने के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या 472 से बढ़कर 483 तक पहुंच गयी है। जनपद में डेंगू के नये मरीजों के मिलने का क्रम लगातार जारी है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग डेंगू के बढ़ते केस को एक चुनौती के रूप में लेते हुए डेंगू की रोकथाम के प्रयास में जुटा है। अगर नगर निगम हरिद्वार की बात करें तो बुधवार को डेंगू के केवल 02 केस मिले है। जबकि ब्लॉक बहादराबाद में 01 और ब्लॉक नारसन में 08 नये केस मिले है। जिनको मिलाकर अब डेंगू के नये मरीज की संख्यों की संख्या 483 तक पहुंच चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार के अनुसार बुधवार को जनपद में डेंगू के 12 नये केस मिले है। जिनमें नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र के शांतिकुंज में 01 और पवन धाम में 01 डेंगू का मरीज मिला है। जबकि ब्लॉक बहादराबाद क्षेत्र के महादेवपुरम में डेंगू का 01 मरीज मिला है। वहीं ब्लॉक नारसन के कुम्हाराधी में डेंगू के 08 नये मरीज मिले है। जिनको मिलाकर जनपद हरिद्वार में डेंगू के मरीजों की संख्या 472 से बढ़कर 483 तक पहुंच चुकी है।
जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि बुधवार को डेंगू के टेस्ट के लिए 43 सैम्पलों को एलाइजा टेस्टिंग के लिए लगाया था। जिनमें 12 लोगों में डेंगू के होने की पुष्टि हुई है। जिसको मिलाकर जनपद हरिद्वार में डेंगू के मरीजों की संख्या 483 तक पहुंच चुकी है।