
कांवड यात्रा में डीएम और एसएसपी ड्यूटी के साथ-साथ कर रहे कांवडियों की सेवा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल जहां चुनौती बने कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में दिन रात डटे हुए है। विभिन्न प्रांतों से आने वाले कांवडियों की सुरक्षा और व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। वहीं स्थानीय जनता और व्यापारियों को कांवड यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है।कांवड यात्रा में हरिद्वार पहुंचने वाले हर कांवडिये धामी सरकार और प्रशासन के द्वारा किये गये कांवडियों के इंतजामों की जमकर प्रशंसा करते नहीं थक रहे है। वहीं जनपद के दोनों आलाधिकारियों डीएम और एसएसपी ने स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों को मुरीद बना लिया है।




एसएसपी द्वारा कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बनाई गयी व्यवस्था को कुछ हुडदंगी कांवडियों द्वारा ध्वस्त करने की कौशिश करने वालों को कानून का पाठ पढाया जा रहा है। तो वहीं जिला प्रशासन के दोनों आलाधिकारियों डीएम और एसएसपी का मानवीय चेहरा भी कांवड यात्रा में देखा जा रहा है। डीएम और एसएसपी ने हरकी पौड़ी से गंगा जल भरकर अपने गतंव्यों की ओर लौट रहे कांवडियों का अलकनंदा तिराहे पर फूल मालाओं से स्वागत करते हुए फल, पानी, शीतल पेय, बिस्किट एवं ग्लूकोज इत्यादि सामग्री वितरित कर उनके मंगल यात्रा की शुभकामनाएं दी।