
शनिवार को शनि मन्दिर जाते वक्त सड़क दुर्घटना में हुई थी घायल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चार दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हुई महिला की उपचार के दौरान भूमानंद अस्पताल में मौत हो गयी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज दुलारी पत्नी लाभ सिंह उम्र करीब 28 निवासी ग्राम अलीपुर बहादराबाद हरिद्वार अपने पति व दो साल के बेटे के साथ बाइक से शनिवार को बहादराबाद शनि मन्दिर जा रही थी। बताया जा रहा हैं कि इसी दौरान हरिद्वार की ओर से जा रही मारूति कार ने टक्कर मारकर बाइक सवार परिवार को घायल कर दिया था। घायलों को राहगिरों की मदद से उपचार के लिए भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा हैं कि घायल महिला राज दुलारी ने आज उपचार के दौरान दम तोड दिया। चिकित्सकों ने शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बहादराबाद थाना एसओ राजीव उनियाल के अनुसार शनिवार को शनि मन्दिर जा रहे बाइक सवार परिवार को मारूति कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था। घायलों में आज महिला ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।