बाइक सवार दोनों बदमाश चैकिंग के दौरान गिरफ्रतार
आरोपियों से चोरी की दो बाइके भी बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक माह पूर्व ज्वालापुर क्षेत्र में महिला के गले से सोने की चैन झटने की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की हैं बाइकों को आरोपियों ने अलग-अलग क्षेत्र से चोरी करने तथा ज्वालापुर क्षेत्र में हुई चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देना स्वीकार किा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि 06 मार्च को गणेश विहार कॉलोनी ज्वालापुर निवासी शिमला गौतम पत्नी आरपी गौतम की बाइक सवार दो बदमाश गले से सोने की चैन झपटकर फरार हो गए थे। चैन स्नैचिंग की घटना के खुलासे के लिए आला अधिकारियों के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया। जिसमें एक टीम की जिम्मेदारी ज्वालापुर एसएसआई दीपक कठैत और दूसरी टीम की जिम्मेदारी सीआईयू प्रभारी दीप कुमार को सौपी गयी। संयुक्त टीम को जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों में सिल्वर कलर बाइक पर दो संदिग्ध नजर आये। सयुंक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज से फोटो निकलवा कर बदमाशों की पहचान करवाते हुए तलाश शुरू की।
इसी दौरान 03 अप्रैल की शाम को मुखबिर से सूचना पर सयुंक्त टीम ने त्रिमूर्ति नगर तिराहे पर चैकिंग अभियान शुरू करते हुए संदिग्ध् बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान सिल्वर रंग की बाइक सवार दो युवक सुभाष नगर से आते हुए दिखाई दिए जोकि पुलिस की चैकिंग देखकर वापस भागने लगे, जिसपर पुलिस टीम को शक होने पर बाइक सवार दोनों संदिग्धों का पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। जिनको कोतवाली ज्वालापुर लाकर पूछताछ की गयी।
आरोपियों ने खुलासा किया कि बाइक उन्होंने 06 मार्च को ऋषिकुल के पास से चोरी की थी और उसी दिन इस बाइक से महिला के गले से सोने की चैन झपटने की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने एक बाइक ओर राजाजी गार्डन कनखल से चोरी करने की वारदात को कबूल करते हुए जानकारी दी कि उक्त बाइक उनके द्वारा महादेवपुरम में छिपाकर रखी गयी है। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही से दूसरी चोरी की बाइक भी बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अनमोल पुत्र पवन निवासी शाहबाजपुर मंडावली बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी गुरुकुल कांगड़ी कनखल और राहुल पुत्र नंदकिशोर निवासी ग्राम श्यामपुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
