
कनखल थाना क्षेत्र से थी लापता, प्रेमी संग देहरादून में मिली
दोनों को युवक के परिजनों ने तलाश कर पुलिस को सौपा
पुलिस ने किया युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा, गिरफ्रतार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल से लापता युवती अपने प्रेमी के संग देहरादून में मिली। युवक के परिजनों ने दोनों को बरामद करते हुए कनखल पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा हैं कि थाने में युवती अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए अड़ गयी, लेकिन युवक ने शादीशुदा का हवाला देते हुए युवती को साथ रखने से इंकार कर दिया।
युवती का आरोप हैं कि शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ शादी का झांसा देकर हरिद्वार, दिल्ली और देहरादून ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल थाना एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि मंगलवार को राजेश वर्मा उनकी पत्नी व पुत्रवधु,पड़ौसी लक्ष्मीकांत, रविन्द्र शर्मा और संजय कुमार निवासीगण गणेश विहार सीतापुर कोतवाली ज्वालापुर लापता युवती और अपने बेटे शुभम वर्मा को लेकर कनखल थाने पहुंचे। और दोनों को पुलिस के हवाले करते हुए जानकारी दी कि दोनों को देहरादून से बरामद किया है। पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह शुभम वर्मा के साथ रहना चाहती है।
जिसने उसको शादी का भरोसा देकर हरिद्वार, दिल्ली और देहरादून ले जाकर उसके साथ शरीरिक सम्बंध् बनाये है। लेकिल शुभम वर्मा ने शादीशुदा होने का हवाला देते हुए युवती को साथ रखने साफ इंकार कर दिया। पुलिस युवती की शिकायत पर आरोपी शुभम वर्मा के खिलाफ शादी का झांसा देकर हरिद्वार, दिल्ली और देहरादून ले जाकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।