
शहर के बाजार बंद रहे, सड़के सूनी पड़ी रही
लीना बनौधा
हरिद्वार। प्रदेश में बढती कोरोना संक्रमण की संख्या को देखते हुए सरकार द्वारा जारी कफ्रर्यू का पालन हरिद्वार में देखा गया। जनपद हरिद्वार में सभी दुकानें बंद रही और लोगों को भी कफ्रर्यू का पालन करते देखा गया। हरिद्वार में जरूरी समानों की दुकानें निर्धारित समय तक खुली रही। लेकिन सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मेडिकल स्टोर खुले रहे। कोरोना संक्रमण की बढती संख्या को देखते हुए आम लोग भी स्वंय अपनी जिम्मेदारी मानते हुए घरों में रहते हुए अन्य लोगों को भी घरों से बेवजह बाहर न निकलने के लिए नसीहत देते रहे।
बताते चले कि देशभर में कोरोना संक्रमण की बेहताशा संख्या में बढोत्तरी हो रही है। जिससे उत्तराखण्ड प्रदेश भी अछूता नहीं है। प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की संख्या को देखते हुए सरकार ने गम्भीरता दिखाते हुए प्रदेश में जहां रात्रि 9 बजे से प्रातः 5 बजे तक लाॅकडाउन का लगाने का फैसला करते हुए लागू किया गया है। वहीं प्रदेश के सभी जनपदों में शनिवार व रविवार को पूर्णताः लाॅकडाउन के आदेश भी जारी किये गये है। लेकिन हरिद्वार जनपद को शनिवार से मुक्त रखते हुए केवल रविवार को पूर्णताः लाॅकडाउन की श्रेणी में रखा गया है।
इस लाॅकडाउन के दौरान सरकार की ओर से सब्जी, दूध् की दुकानों को प्रातः 7 से 1 बजे तक खुली रखने में छूट दी गयी है। वहीं मेडिकल स्टोरों को लाॅकडाउन से मुक्त रखा गया है। जनपद हरिद्वार में शनिवार रात्रि 9 बजे से लाॅकडाउन का पालन किया गया जोकि रविवार को भी लगातार जारी रहा। लेकिन सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक सरकार द्वारा जरूरी समानों की दुकानों को छुट दी गयी थी। जिसके बाद उन दुकानदारों द्वारा भी गाइड लाइन पालन किया गया। हरकी पौडी, अपर रोड़, रेलवे रोड, बड़ा बाजार, सुभाष घाट, मोती बाजार, मायापुर, पुराना रानीपुर मोड़, चन्द्राचार्य चैक, कनखल चौक बाजार, आर्यनगर, ज्वालापुर, भेल, शिवालिकनगर आदि क्षेत्रों में पूर्णताः लाॅकडाउन रहा।