
जिलाधिकारी के जरिये महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
31 जुलाई तक मांगों पर न हुआ विचार तो दिल्ली में होगा धरना—प्रदर्शन
लीना बनौधा
हरिद्वार। केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके उत्तराधिकारियों का अपमान किया जा रहा है। जिससे स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी अपने आपको बहुत आहत महसूस कर रहे है। जिसके सम्बंध स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की ओर से महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन स्वतंत्रता सेनानी विद्यालंकार भारत भूषण के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौपा गया है।
इस बात की जानकारी स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति महामंत्री जितेन्द्र रघुवंशी ने आज प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति को स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके उत्तराधिकारियों ने अपनी पीडा से अवगत कराते हुए उनके कल्याण व अस्तित्व की रक्षा के लिए कुछ सुझाव दिये गये है। जिसमें दिल्ली में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक की स्थापना, संवैधानिक संस्थाओं में स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों का मनोनयन, स्वतंत्रता सेनानी व उनके उत्तराधिकारियों की समान्य समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए एक स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी आयोग का गठन, केन्द्र सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को चिहिंत करते हुए उनके उत्तराधिकारियों को परिचय पत्र जारी करना तथा सेनानी परिवारों के बच्चों को भी केन्द्रीय विद्यालयों में प्रवेश की सुविधा प्रदान करना, पाठयक्रमों में स्वंतत्रता सेनानियों और शहीदों की जीवनी को पढाया जाना, आर्थिक दृष्टि से कमजोर तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के उत्तराधिकारियों को आर्थिक रूप से मदद देने की कार्य योजना बनाना, न्यायालय तथा सरकारी कार्यालयों में पडे स्वतंत्रता सेनानियों से सम्बंधित लम्बित मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र कराना तथा लिंग भेद को समाप्त करते हुए अविवाहित पुत्री के समान ही अविवाहित तथा बेरोजगार पुत्रों को भी पेंशन देने की व्यवस्था आदि करने का अनुरोध किया गया है।
उन्होंने कहा कि उनको विश्वास हैं कि महामहिम राष्ट्रपति स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के अनुरोध् को स्वीकार करते हुए केन्द्र सरकार को उचित निर्देशों के साथ भेजेगें। यदि केन्द्र सरकार द्वारा उनकी मांगों पर अगर कोई निर्णय 31 जुलाई 21 तक नहीं लिया गया तो स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति देशभर में अन्य संगठनों के साथ मिलकर 09 अगस्त 21 क्रांति दिवस से पूर्व 07 अगस्त को नई दिल्ली में एकत्रित होेकर बडे स्तर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगें।
प्रेसवार्ता के दौरान स्वतंत्रता सेनानी भारत भूषण, समिति अध्यक्ष देशबंधु, कोषाध्यक्ष धर्मवीर ढींगडा, सुभाष छाबड़ा, कैलाश वैष्णव मौजूद रहे।