नगर पालिका शिवालिक नगर क्षेत्र में पानी की टंकी की लगाने की मांग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भाजपा नेता संजीव चौधरी ने भाजपा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को नगर पालिका शिवालिक नगर की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में सुभाषनगर, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, रामधाम कॉलोनी, नेहरु कॉलोनी व नवोदय नगर में पानी की किल्लत को देखते हुए एक-एक पानी की टंकी लगवाने और नवोदय नगर व टिहरी विस्थापित कॉलोनी मे सुखी नदी के किनारे पेचिग कराने की मांगा की।
इस दौरान संजीव चौधरी ने कहा कि नगर पालिका शिवालिक नगर में पिछले कुछ सालों में कई गुना आबादी बढ़ी है और पानी के साधन आज तक वोही है। जिससे पानी की बड़ी समस्या यहां उत्पन्न हो गई है। हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए भी इस शहर के लिए विकास की बहुत सारी योजना दी थी साथ ही विधायक आदेश चौहान ने भी विकास की गंगा बहाई है, पर आबादी बढ़ने से यहां अब पानी की बड़ी समस्या हो गयी है, ऐसे में इसके सभी एरिया मे एक-एक पानी की टंकी लगाई जानी चाहिए। जिससे आमजन को पेय जल की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।
श्री चौधरी ने कहा कि बरसात के दिनो में यहाँ बहने वाली बरसाती नदी से भी जान माल का ख़तरा बना रहता है, ऐसे में कई अप्रिय घटनाएँ भी हो चुकी है, पीछे भी एक छोटा बालक की जान चली गई थी, ऐसे में यहाँ टिहरी विस्थापित कॉलोनी व नवोदय नगर में नदी किनारे-किनारे पेचिग कराई जानी बहुत जरूरी है।
इस दौरान सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और सकारात्मक पहल का आश्वासन देते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता की सरकार है और किसी भी भेदभाव के बिना समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का कार्य करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश उन्नति व विकास के मार्ग पर आगे बढ़ कर अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से पुष्पेन्द्र गुप्ता, संजीव कुमार, विजय, अरविन्द, विनीत धीमान, हरविन्दर सिंह, अर्पण ग्रोवर आदि मौजूद रहे।