
खूबसूरती में लगेंगे चारचांद
लीना बनौधा
हरिद्वार। हरिद्वार शहर में सौन्दर्यकरण को मद्देनजर रखते हुए आजकल हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा गुप्ता इलेक्ट्रिकल कंपनी के माध्यम से शहर में हेरिटेज पोल लगवाए जा रहे हैं। फिलहाल शिवमूर्ति से लेकर लालतारो पुल तक सिंगल आर्म के हेरिटेज पोल लगाए गए हैं, जबकि भीमगोडा में डबल आर्म पोल लाइट लगवाई गयी है। इन पोल्स के लगने से हरिद्वार शहर जगमगा उठा है। वहीं इन लाइट की खूबसूरती देखते ही बन रही है।