हरकी पौड़ी पर भीख मांगने के लिए दिया था किराये पर रेहड़ा
हत्यारोपी शव को बोरे में बंद कर मकान छोड़ कर हुआ था फरार
पुलिस ने किया हत्या में इस्तेमाल ईट का टुकड़ा व गमछा बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली मंगलौर पुलिस ने दो दिन पूर्व बोरे में मिले अज्ञात वृद्धा के शव की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल गमछा व ईट का टुकड़ा बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने खुलासा किया कि भीख मांगने के लिए किराये पर दिये गये रेहड़े का किराया ना मिलने पर वृद्धा के सिर पर ईट के टुकड़े से वार और गला दबा कर हत्या करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली मंगलौर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि 31 अगस्त को कंट्रॉल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा लंढौरा में किराये पर रहने वाले बरेली यूपी निवासी अनन फनन में मकान खाली कर जा रहे है। कमरे में एक संदिग्ध बोरा रखा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक किरायेदार जा चुका था। पुलिस ने कमरे से संदिग्ध बोरे को बरामद किया तो उसमें एक वृद्धा का शव बरामद हुआ। जिसकी शिनाख्त के प्रयास करते हुए घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी गयी। एसएसपी अजय सिंह ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस की टीम गठित कर हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये। मृतका की शिनाख्त ना होने पर पुलिस ने अपनी ओर से हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि हत्या का खुलासा करने के लिए गठित टीमों को अलग-अलग टास्क दिया गया था। जिसपर पुलिस टीमों ने अपने टास्क पर काम करना शुरू कर दिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि किराये के मकान में धारा सिंह अपनी पत्नी के साथ पिछले करीब पांच माह से किराये पर रह रहा था तथा फल सब्जी बेचने का काम करता था। जिनके साथ कुछ दिनों से एक बुजुर्ग महिला जो भी देखा गया था, जोकि लंढ़ौरा में भीख मांगती थी। पुलिस ने हत्यारोपी तक पहुंचने के लिए मुखबिरों को भी लगाया गया था। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हत्यारोपी धारा सिंह को बदांयू रोड़ बरेली उ0प्र0 को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने अपना नाम धारा सिह पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम मऊचन्दपुर थाना आंवला जिला बरेली उ0प्र0 बताया।
उन्होंने बताया कि हत्यारोपी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने एक भिखारन को हरकी पौड़ी पर भीख मांगने के लिए एक रेहड़ा 80 रूपये प्रति दिन के हिसाब से किराये पर दिया था। लेकिन भिखारन कुछ समय से उसके रेहड़े का किराया नहीं दे रही थी, जिसकारण भिखारन पर उसका किराये का 07 हजार रूपया हो गया था। उसने भिखारन से अपने किराये का पैसा वसूलने के लिए करीब 15 दिन पहले बैटरी वाली विकलांग रिक्शा दिलवाने का लालच देकर लण्ढौरा बुलाया था।
उन्होंने बताया कि भिखारन से अपना किराये का पैसा मांगने को लेकर 28 अगस्त को दोनों के बीच बहस हो गयी थी। इसी दौरान धारा ने गुस्से में आकर बुजुर्ग के सिर पर ईंट से वार करते हुए अंगोछे से गला घोटकर हत्या कर दी और छुपाने के लिए शव को बोरे में बंद कर दिया। बोरे में बंद शव को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन मौका नहीं मिल पाया। उसने वहां से भागने के लिए 30 अगस्त को सामान ले जाने के बहाने अपने लडके को लण्ढौरा बुलाया था।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अगले दिन छोटे हाथी (लोडर) में सामान लादते वक्त लड़के ने लोडर में बोरे में बंद शव को रखने से मना कर दिया। इसी दौरान आसपास के लोगों को इकट्ठा हो जाने पर वह बोरा छोड़ वहां से भाग गये। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल ईट का टुकड़ा और गमछा बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मंे मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
