■शिवलिंग, देवी-देवताओ की मूर्ति व पूजा का समान बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने शिवालय से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने शिवलिंग, देवी-देवताओं की मूर्तियां और पूजा समान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्ंबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि मन्दिर पुजारी सोहन लाल मलासी पुत्र मनीराम मलासी निवासी राजागार्डन अशोक विहार जगजीतपुर कनखल ने गुरूवार को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि रामेश्वर शिवालय में अज्ञात द्वारा मन्दिर से शिवलिंग समेत देवी-देवताओं के मूर्तियां और पूजा समान चोरी कर ले गया है। पुलिस ने पुजारी की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने मन्दिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मन्दिर में चोरी के आरोपी की शिनाख्त के प्रयास किये गये। पुलिस को सीसीटीवी कैमरें से मिले चोरी के साक्ष्यांे के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी, इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने खोखरा तिराहे से चोर को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने मन्दिर से चोरी की गया शिवलिंग, देवी-देवताओं की मूर्तियां और पूजा सामन बरामद किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अभिषेक पुत्र पवन निवासी मोहल्ला रविदास बस्ती जगजीतपुर कनखल बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
