
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने तीन आरोपियो को दबोचा, एक फरार
आरोपियों के पास से 315 बोर का एक तमंचा व खोखा कारतूस बरामद
एक साल पूर्व हुई घटना का बदला लेने के लिए अब किया था जान लेने का प्रयास
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने शनिवार की देर शाम को एक युवक के घर पहुंचकर गाली गलोच करते हुए फॉयर करने वाले तीन आरोपियों ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए बचकर भाग निकलने में काबयाब रहा। पुलिस टीम ने दबोचे गये आरोपियों से एक 315 बोर का तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार चौथे आरोपी की तलाश में जुटी है।
घटना के पीछे की वजह एक साल पूर्व पीडित की बहन से छेड़छाड़ बतायी जा रही है। जिसका विरोध भाई ने करते हुए छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को जमकर फटकार लगाई थी।जिससे रंजिश रखते हुए आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर फॉयर करने की घटना को अंजाम दिया।
सिडकुल थाना एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि विपिन कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी थाना शेरकोट बिजनौर हाल सिडकुल हरिद्वार ने 16 सितम्बर की रात को थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि एक साल पूर्व उसकी बहन के साथ मोहित ऊर्फ अभिषेक ने छेड़छाड़ की थी। जिसका उसने विरोध किया था, जिसको लेकर झगड़ा भी हुआ था। तभी से मोहित ऊर्फ अभिषेक उससे रंजिश रखे हुआ था। आरोप हैं कि शनिवार की देर शाम को मोहित ऊर्फ अभिषेक ने अपने साथियों विशाल ऊर्फ फुकरा, देवराज और हर्ष के साथ उसके घर पर पहुंचे और गाली गलोच करते हुए उसपर फॉयर झोंक दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया, फॉयर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिनको देखकर आरोपी घटना स्थल से फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय करते हुए उनकी टोह लेने के निर्देशित किया गया। पुलिस ने सूचना पर आरोपियों की लोकेशन मिलते ही उनकी घेराबंदी करते हुए तीन को दबोच लिया। जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर बच कर भाग निकलने मे कामयाब रहा। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद किया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मोहित उर्फ अभिषेक पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम गधारोंना थाना मंगलौर हरिद्वार हाल किरायेदार पवन रामनगर कॉलोनी थाना सिडकुल हरिद्वार (जोकि एंकर कंपनी में मशीन ऑपरेटर का काम करता है), विशाल कुमार उर्फ फुकरा पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम भागूवाला थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार कुंवरपाली रामधाम कॉलोनी थाना रानीपुर हरिद्वार ( जोकि आईटीसी कंपनी में लेबर का काम करता है) और हर्ष कुमार उर्फ भाटी पुत्र कटार सिंह निवासी मोहल्ला ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल हरिद्वार (जोकि सिद्धि प्लास्ट में लेबर है) बताया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार चौथे आरोपी देवराज की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में एक आरोपी विशाल उर्फ फुकरा जनवरी 2023 में थाना रानीपुर से मोबाइल लूट मामले में जेल जा चुका है।