
घटना में चाचा की मौत, भतीजा गम्भीर घायल, हाॅयर सेंटर रेफर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बीती रात तेल टेंकर ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी। घटना में चाचा की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि भतीजा गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा हैं कि घायल युवक का उपचार ऋषिकेश एम्स में जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात तहसीन पुत्र शब्बीरा उम्र करीब 35 वर्ष निवासी एक्कड खुर्द पथरी और भतीजे साहिल पुत्र शमीम उम्र करीब 22 वर्ष के साथ बाइक से अपनी ससुराल भगवानपुर जा रहा था। बताया जा रहा हैं कि जब बाइक सवार चाचा-भतीजे बहादराबाद क्षेत्र स्थित ख्याति ढाबे के पास पहुंचे। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे तेल टेंकर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार चाचा— भतीजा गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने चाचा को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया और घायल की हालत गम्भीर देखते हुए उसको हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। और परिजनों को सूचित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपूर्द कर दिया। बहादराबाद एसओ गोविन्द कुमार के अनुसार बीती रात ख्याति ढाबे के पास तेल टेंकर ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी। घटना में चाचा की मौत हो गयी, जबकि भतीजा गम्भीर घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने टेंकर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। लेकिन उसके खिलाफ अभी शिकायत नहीं मिली है।