
एक फक्कड़ बाबा की मौत, दूसरा गम्भीर, चालक गिरफ्तार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र में शनिवार की तड़के नशे में घुत चालक ने कार को तेज रफ्तार से चलाते हुए फुटपाथ पर सो रहे दो फक्कड़ बाबाओं को रौंद दिया। घटना में एक फक्कड़ बाबा की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक और घायल की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजकर उसकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिये हैैं। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि शनिवार की तड़के हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर जा रहे नशे में घुत चालक ने वैगनार कार को तेज रफ्तार से चलाते हुए पुराना एआरटीओ चौक के समीप फुटपाथ पर सो रहे दो फक्कड़ बाबाओं को रौंद दिया। घटना में एक फक्कड़ बाबा की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जबकि मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए उसकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिये हैं। पुलिस ने आरोपी चालक राहुल कुमार पुत्र सहदेव सिंह निवासी ग्राम घौसवाड़ा गढ़़ीपुक्ता मुज़फ्फरनगर यूपी को गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक और घायल की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।