
प्रथम को 51 सौ, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को 2100 दिये
अनूप कुमार/अर्क शर्मा
हरिद्वार। तीर्थ पुरोहित पंडित गंगाराम समाज द्वारा 10वीं व 12वीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं उत्तीर्ण स्थान प्राप्त करने वालों बच्चों का सम्मान किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को नगद 5100 रूपये पुरस्कार व शील्ड व मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर सम्मान किया। द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को नगद 2100 रूपये पुरस्कार, शील्ड व मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर सम्मान किया और उत्तीर्ण विद्यार्थियों को नगद 1100 रूपये पुरस्कार, शील्ड व मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर सम्मान किया गया। समाज के सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं सम्मानित सदस्यों ने पवित्र पावनी मां गंगा से इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं अपना आशीर्वाद दिया।
इस दौरान अध्यक्ष एवं प्रधान सेवक सचिन भारद्वाज, महामंत्री अखिल भारद्वाज, कोषाध्यक्ष सोनू भारद्वाज, वरिष्ठ पदाधिकारी गण साधु राम भारद्वाज, ज्ञान प्रकाश भारद्वाज, रविंद्र भारद्वाज, राजेश बाबू, टंकार कौशल, सीताराम शर्मा, रमेश चंद भारद्वाज, जगत राम भारद्वाज, सोमदत्त भारद्वाज, धर्मवीर भारद्वाज, राधे लाल शर्मा, राकेश भारद्वाज, प्रवीण भारद्वाज, राघवेंद्र कौशिक, पुरुषोत्तम, गंगाशरण भारद्वाज, अशोक नाथ, वैभव भारद्वाज, जयेश कौशल, मनोज भारद्वाज, अजय भारद्वाज, सोनू भारद्वाज, उमेश भारद्वाज, रमेश चंद शर्मा, ललित भारद्वाज, गंगाराम, राहुल भारद्वाज, संजय भारद्वाज मौजूद रहे।