
स्नान के दौरान हुआ था चंडीघाट से अपहरण
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरियाणा की किशोरी का हरिद्वार से अपहरण करने वाले आरोपी को श्यामपुर पुलिस ने पंजाब से गिरफतार करते हुए किशोरी को बरामद कर लिया। बताया जा रहा हैं कि सोनीपत हरियाणा का परिवार स्नान के लिए हरिद्वार आया था। इसी दौरान किशोरी स्नान के दौेरान चंडीघाट से संदिग्ध् परिस्थितियों में लापता हो गयी। किशोरी की काफी तलाश के बाद परिजनों ने श्यामपुर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी।
श्यामपुर एसओ अनिल चौहान ने बताया कि 30 मई 22 को सोनीपत हरियाणा का एक परिवार स्नान के लिए हरिद्वार आया था। परिवार स्नान के लिए चंडीघाट पर पहुंचा, इसी दौरान परिवार की 14 साल की बेटी अचानक संदिग्ध् परिस्थितियों में लापता हो गयी। परिजनों ने किशोरी की कापफी तलाश की, मगर कोई सफलता नहीं मिली।
परिजनों ने किशोरी के लापता होने की गुमशुदगी 02 जून 22 को श्यामपुर थाने में दर्ज करायी थी। पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू की मगर कोई सपफलता नहीं मिली। पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी को अपहरण में तब्दील कर तलाश जारी रखी।
पुलिस ने किशोरी की तलाश में सर्विलांस व मुखबिरों की मदद ली गयी। इसी दौरान पुलिस को किशोरी केे अपहरणकर्त्ता का अहम सुराग हाथ लगा। पुलिस ने सुराग के आधार पर लुधियाना पंजाब में छापा मारकर अपहरणकर्त्ता शोकेन्द्र पुत्र ऋषिपाल निवाी छजरपुर बडोत बागपत यूपी को दबोचते हुए किशोरी को बरामद कर लिया।
पुलिस दोनों को लेकर हरिद्वार पहुंची और मामले की जानकारी किशोरी के परिजनों को भेज दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सों समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस किशोरी को मेडिकल व कोेर्ट में 164 के बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।