टिबडी रेलवे फाटक के पास हुई दर्दनाक घटना
11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूट कर गिरा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हाईटेंशन तार के टूट कर गिरने से नीचे खेल रहा एक बच्चा उसकी चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। घटना से क्षेत्र में अफरा—तफरी मच गयी। बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत टिबड़ी रेलवे फाटक के पास ठेली लगाकर चाय बेचने वाले गोपाल का 12 साल का बेटा आयुष वहीं पास खाली जमीन पर खेल रहा था। उसी दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन तार टूट कर नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में आकर खेल रहा किशोर बुरी तरह से झुलस गया।
घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। जिसे उपचार के लिए अनन-फनन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
औद्योगिक चौकी प्रभारी अशोक कश्यप ने बताया कि गोपाल का परिवार पास में ही झोपड़ी डालकर परिवार के साथ रहता है। हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से गोपाल का 12 साल का बच्चा उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।
