मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने अपहरण हुई किशोरी को बिजनौर से बरामद करते हुए अपहरणकर्त्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सों समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। सिडकुल थाना एसओ नितेश शर्मा के अनुसार सिडकुल हरिद्वार निवासी एक महिला ने 24 दिसम्बर 25 ने थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी नाबालिक 16 वर्षीय बेटी को चंद्रभान निवासी बिजनौर यूपी बहला फुसलाकर भाग ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दीं। पुलिस ने किशोरी की बरामदगी के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी।
लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही किशोरी को लेकर फरार हो जाता। पुलिस लगातार किशोरी की बरामदगी में लगी रही, इसी दौरान पुलिस टीम ने सूचना पर अपहरण की गयी किशोरी को बिजनौर से बरामद करते हुए अपहरणकर्त्ता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम चंद्रभान उर्फ काले पुत्र मुकेश निवासी ग्राम सादात कोतवाली बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस ने आरोपी को पोक्सों समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
