पार्किग कर्मियों ने तीनों को दबोच कर पुलिस को सौपा
आरोपियों से एक देशी पिस्टल व चाकू बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित बीती रात गढ्ढा पार्किग में गलत दिशा में कार चलाने को टोकना पार्किग कर्मी को मंहगा पड़ गया। बताया जा रहा हैं कार में सवार एक युवक ने बाहर निकल कर पार्किग कर्मी की कनपटी पर पिस्टल लगा कर फिल्मी अंदाज में धमकाते हुए दंबगई दिखाई। कर्मी के शोर मचाने पर उसके साथियों ने युवक को घेर लिया। लेकिन तभी कार में सवार दो अन्य युवक भी बाहर निकले और चाकू दिखाते हुए कर्मियों के साथियों को डराकर भगाने का प्रयास किया। मगर पार्किग कर्मियों ने एकजुट होकर तीनों युवकों को दबोच कर उनकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल और चाकू बरामद किया है। पुलिस ने पार्किग कर्मी की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद उनको न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात को हरियाणा नम्बर की कार चालक ने गढ्ढा पार्किग पर गलत दिशा में कार को प्रवेश करा दिया। पार्किग में मौजूद कर्मी सोहन लाल ने कार चालक के गलत दिशा में चलाने का टोक दिया। जोकि कार सवार युवकों को नागवारा लगा।
आरोप हैं कि इसी दौरान कार सवार एक युवक ने बाहर निकलकर कर्मी की कनपटी पर पिस्टल तानकर उसके साथ गाली गलोच करते हुए फिल्मी अंदाज में धमकाते हुए दबंगाई दिखाई। कर्मी के शोर मचाने पर मौजूद उसके साथी मौके पर पहुंचे और युवक को घेर लिया। बताया जा रहा हैं कि तभी कार सवार दो अन्य युवक बाहर निकले और चाकू दिखाते हुए पार्किग कर्मियों को धमकाने लगे। हरियाणा के युवकों की दादागिरि को देखते हुए पार्किग कर्मियों ने तीनों युवकों को घेर कर पकड लिया और उनकी जमकर धुनाई करते हुए उनसे पिस्टल व चाकू छीन लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस तीनों के पास से देशी पिस्टल व चाकू बरामद करते हुए उनको कोतवाली ले जाया गया। जहां पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम राॅकी कुमार पुत्र ईश्वर सिंह निवासी ग्राम भैसरकला रोहतक हरियाणा, विकास शर्मा पुत्र चन्द्रपाल शर्मा निवासी खटकर शेरशाह कुण्डली सोनीपत हरियाणा और विशाल पुत्र सतवीर निवासी सटकर कुण्डली सोनीपत हरियाणा बताया है।
पुलिस ने पार्किग कर्मी सोहन लाल पुत्र सुक्कड सिंह निवासी गढ्ढा पार्किग रोडीबेलवाला हरिद्वार की तहरीर पर हरियाणा के तीनों युवकों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनका पुलिस ने मेडिकल कराते हुए उनको न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि गढ्ढा पार्किग कर्मियों ने हरियाणा के तीन युवकों को पुलिस के हवाले किया है। जिनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल व चाकू बरामद किया है। पुलिस ने पार्किग कर्मी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
