
पीडित श्रमिकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिसट्रेट को सौपा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पिछले तीन सालों से न्याय पाने के लिए संघर्ष कर रहे सत्यम आटो कम्पोनेन्टस प्रा. लि. सिड़कुल से निष्कासित कर्मचारियों ने मंगलवार को भगत सिंह चौक से एक जुलूस निकालते हुए नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां पर कर्मचारियों ने कम्पनी प्रबंधन और श्रम विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन नगर मलिस्ट्रेट को सौपा। श्रमिकों के धरने प्रदर्शन को पूूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर शोषित व पीडित श्रमिकों का आरोप हैं कि बिना वजह बताये उक्त कम्पनी द्वारा स्थाई कर्मचारियों को वर्ष 2017 में कम्पनी से निष्कासित कर दिया। श्रमिक वर्ष 2017 से अपनी न्याय पाने के लिए आंदोलनरत है। जब तक बिना वजह निकाले गये कर्मचारियों को बिना शर्त बहाली नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। सत्यम आटो कर्मचारी संघ अध्यक्ष महिपाल सिंह ने कहा कि कारखाना प्रबंधक हम श्रमिकों का शोषण वर्ष 2017 से किया जा रहा हैं, जोकि कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कम्पनी द्वारा श्रमिकों की शीघ्र बहाली नहीं की जाती तो आंदोलन को ओर उग्र किया जाएगा। इस मौके परर श्रमिक चन्देश कुमार ने कहा कि आज हमारा परिवार भूखमरी की कागार पर पहुंच गया है। अगर निष्कासित श्रमिकों की बहाली जल्दी नहीं होती तो श्रमिक अपने परिवार के साथ कम्पनी के गेट पर अनिश्चितकालिन धरने पर बैठेगें। प्रदर्शनकारियों में निशु कुमार, बृजराज, शिशुपाल सिंह रावत, रंजना, पंकज कुमार, दीपा, चन्देश कुमार, अनिल, बलवंत सिंह, राहुल आदि मौजूद रहे।