
दकमल की चार गाडियों ने घण्टों मशकत के बाद पाया काबू
आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा, हुआ लाखों का नुकसान
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। मोती बाजार स्थित नीबू घेर में तीन मंजिला खिलौने की गोदाम की तीसरी मंजिल में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। गोदाम में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना पर दमकल विभाग की चार गाडियों ने मौके पर पहुंचकर घण्टों मशकत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा हैं कि बाजार व गली बेहद सकरी होने के कारण दमकल विभाग को भारी परेशानी उठानी पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोती बाजार हरिद्वार स्थित नीबू घेर में तीन मंजिला खिलौने के गोदाम की तीसरी मंजिल में गुरूवार की दोपहर को अचानक आग लग गयी। गोदाम की तीसरी मंजिल से धुंआ निकलते देख नीबू घेर के कुछ युवकों ने शोर मचा दिया। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।
बता दे कि नीबू घेर बेहद सकरी गली में स्थित हैं जहां पर मकान एक-दूसरे से सटे हुए है। खिलौने गोदाम की तीसरी मंजिल में आग लगने पर आसपास के मकान के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये। घटना की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की भीड को हटवाया गया। दमकल विभाग की एक गाडी बडी मुश्किल से मोती बाजार पहुंची। जहां से गाडी से पानी के पाईपों को आग लगने के स्थल तक ले जाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा हैं कि गोदाम में गत्ते व प्लास्टिक के खिलौने होने के कारण आग ने भंयकर रूप धारण कर लिया। दकमल अधिकारियों ने आग की भंयवता और रिहायसी इलाकों को देखते हुए एक के बाद एक चार गाडियों को मौके पर बुलाकर घण्टों मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद क्षेत्रा के लोगों ने राहत की सास ली। आग लगने का कारण प्रथम दृष्ट्या शार्ट सार्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर गोदाम स्वामी यशपाल पंजवानी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा हैं कि आग की भंयवता को देखते हुए नीचले दोनों गोदामों को स्थानीय लोगों की मदद से खाली करा लिया गया। घटना में गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। दकमल विभाग अधिकारी व गोदाम स्वामी आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे है। आग की घटना में लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है। नगर कोतवाली एसएसआई नंद किशोर ग्वाडी ने बताया कि मोती बाजार स्थित नीबू घेर में तीन मंजिला खिलौने के तीसरी मंजिल पर आग लग गयी थी। सूचना पर दमकल विभाग की चार गाडियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।