
पार्षद अनिल वशिष्ठ के पत्र पर सीएमओ ने भेजी टीम, दे रही जनता को जानकारी
डीएमओ गुरनाम सिंह के नेतृत्व में 5 दिनों तक चलेगा डेंगू के प्रति जागरूक अभियान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। खड़खड़ी क्षेत्रा के वार्ड नम्बर 5 के पार्षद अनिल वशिष्ठ के पत्र पर सीएमओ द्वारा भेजी गयी डीएमओ गुरनाम सिंह के नेतृत्व टीम ने क्षेत्र के घर-घर पहुंचकर लोगों को डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, स्क्रब टायफस, चमकी बुखार आदि बीमारियों के सम्बंध् में जागरूक किया। टीम को क्षेत्र के ही आधा दर्जन से अधिक घरों में निरीक्षण के दौरान डेंगू का लार्वा मिला है। जिसकी जानकारी के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। जिसके बाद क्षेत्र के लोग अपने घरों के आसपास, छतों पर रूके पानी को साफ करने में जुट गयेे है। पार्षद अनिल वशिष्ठ के अनुसार सीएमओ द्वारा भेजी गयी टीमों के सदस्यों को दो टीमों में गठित कर घर-घर पहुंचकर लोगों को जगरूक करते हुए घरों के आसपास जमे पानी का निरीक्षण करने में जुटे है। अभी तक टीमों को क्षेत्र की दो गलियों शर्मा वाली और छेत्रपाल वाली गली में ही लगाया गया है। टीम को प्रारम्भिक निरीक्षण के दौरान 5-7 घरों में डेंगू के लार्वा मिले है। डेंगू के लार्वा एक घर के फ्रीज की ट्रे जबकि अन्य घरों के गमलों व कूलर में मिले है। जिनको टीम ने नष्ट कर दिया है। साथ ही टीम पूरे घरों में दवा का छीड़काव भी कर रही है। सीएमओं द्वारा भेजी गयी टीम पूरे क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए लोगों को बीमारियों से बचने के उपाय बताते हुए उनको जागरूक करने में जुटी है। उन्होंने बताया कि वार्ड में पांच दिन तक निरंतर घर-घर जाकर डेंगू मच्छर के लार्वा को समाप्त करने का अभियान चलाएंगे, टीम के साथ क्षेत्र की आशाओं को भी काम पर लगाया गया है। डीएमओ गुरनाम सिंह ने कहा कई घरों में लार्वा मिला, जिसे तुरंत नष्ट कर दिया गया और परिवार को जागरूक किया कि यह केवल आपके परिवार को ही नहीं बल्कि आसपास के लोगों को भी निशाना बना सकता है। इस बीमारी की कोई ऐसी औषधि नहीं है, जो इसका तुरंत उपचार कर सके। इसलिए इस गंभीर बीमारी को समाप्त करने के लिए हमने सरकार की ओर से अपील पत्र को, जिसमें डेंगू के विषय में उसके लक्षण एवं उससे बचाव के उपाय लिखे हैं, वह घर-घर दिए गये है। जिससे क्षेत्र में एक जागरूकता आ सके। विमल शर्मा ने कहा कि यह मौसम डेंगू के लिए उसके पनपने के लिए अत्यंत सहायक है, इसका इलाज तुरंत संभव नहीं हो पाता है, केवल बचाव के जरिए ही इस भयंकर रोग से बचा जा सकता है। बड़ों के अपेक्षा यह बच्चों पर ज्यादा कारगर असर करता है। टीम में डीएमओ गुरुनाम सिंह, पार्षद अनिल वशिष्ठ, अनिल, चंद्रमोहन, राकेश, ब्लाॅक कोआर्डिनेटर आरती चौहान, आशा सुपरवाइजर रेखा धीमान, संगीता गोस्वामी, रीना गौड, पूनम गुप्ता, जागरूक लोगों में विमल शर्मा, गोविंद अग्रवाल, रजनीश वशिष्ट, काका जोशी, राजीव रावत, उमेश कुमार, सोनू बख्शी, इशांत उपाध्याय आदि मौजूद रहे।