
कार में शराब माफिया को बैठाकर रहा था धुम, बैराज कर्मी से उलझा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस ने लाॅकडाउन उल्लंघन के मामले में एक तथाकथित पत्रकार की कार को सीज किया है। आरोप हैं कि कोतवाली नगर क्षेत्र के एक शराब माफिया को कार में बैठाकर बैराज पर धुम रहा था। जिसको वहां तैनात कर्मी ने अनुमति दिखाने को कहा गया तो शराब माफिया व तथाकथित पत्रकार उससे उलझ गये और रौब गालीब करने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को आता देख शराब माफिया मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तथाकथित पत्रकार की कार को सीज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को एक कार में सवार दो युवक बैराज में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। जिनको वहां तैनात कर्मी ने प्रवेश अनुमति दिखाने को कहा गया। आरोप हैं कि कार में शराब माफिया सवार था, जोकि लालजी वाला, रोड़ीबेलवा हरिद्वार का रहने हैं। बताया जा रहा हैं कि कार में सवार दूसरे युवक ने अपना परिचय पत्रकार देते हुए जाने देने के लिए कहा गया। लेकिन बैराज कर्मी ने बिना अनुमति के जाने से स्पष्ट इंकार कर दिया। आरोप हैं कि शराब माफिया और तथाकथित पत्रकार बैराज कर्मी से उलझ गये और रौब गालिब करते हुए मोबाइल निकाल कर वीडियों बनाकर लाईव दिखाने की धमकी देने लगे। बताया जा रहा हैं कि मामले को देखकर वहां आने जाने वाले लोग एकत्रित हो गये। जिन्होंने तथाकथित पत्रकार व उसके साथी को समझाया कि उसकी नौकरी हैं, उसको अनुमति दिखा दो ओर चले जाओ। लेकिन दोनों ने जमकर हंगामा किया। जिसकी सूचना बैराज कर्मी ने रोड़ीबेल वाला पुलिस को दी, सूचना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जानकारी ली गयी, जब पुलिस ने तथाकथित पत्रकार से अनुमति दिखाने को कहा गया तो वह अपनी पत्रकारिता की धौस पुलिस को देने लगा। जिसपर पुलिस ने कनखल निवासी तथाकथित पत्रकार की कार को लाॅकडाउन उल्लंघन के मामले में सीज दी। रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी पवन डिमरी के अनुसार कार सवार एक युवक जोकि अपने को पत्रकार बताकर बैराज कर्मी से उलझ रहा था। जिसके साथ लालजीवाला निवासी शराब माफिया रूस्तम भी साथ था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही शराब माफिया रूस्तम मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने लाॅकडाउन उल्लंघन मामले में कार को सीज कर दिया है। पुलिस के अनुसार रूस्तम का परिवार शराब के अवैध् कारोबार में लिप्त हैं और कई बार जेल भेजे गये है।