
मूलरुप से बहराइच का रहने वाला पीड़ित परिवार
परिवार बेहद गरीब, मुखिया करता हैं रेहड़ी पर काम
लीना बनौधा
हरिद्वार। दिनदहाड़े घर से पानी भरने गई बालिका के साथ एक युवक द्वारा छेड़छाड करने के प्रयास का मामला प्रकाश में है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस आरोपी का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक 9 साल की बालिका 31 अगस्त 20 को सुबह करीब 11 बजे घर से पानी भरने के लिए भूरे की खोल के पास नल पर गई थी। बताया जा रहा है कि वहीं पर एक युवक मंजन करता हुआ मिला, जोकि बालिका को बहला-फुसलाकर जंगल की ओर ले गया। जहां युवक ने बालिका के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। बालिका वहां से भागकर घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी। पीड़िता के पिता की ओर से आरोपी निहाल सिंह पुत्र जयपाल निवासी हरिद्वार के खिलाफ हरकी पैड़ी चौकी पर घटना की शिकायत की है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी निहाल को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसका जिला अस्पताल में मेडिकल कराते हुए न्यायालय में पेश किया किया गया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार बेहद गरीब हैं, जोकि मूल रूप से बहराइच का रहने वाला हैं। पीड़ित परिवार का मुखिया शिकंजी बेचने वाले के यहां काम करता हैं। सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि सोमवार को दिन में एक बालिका के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया हैं, पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्रतार कर लिया गया हैं।