
पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बीती रात दो बदमाशों ने तमंचे की नोक पर मनी ट्रांसफर केन्द्र संचालक से घर लौटते वक्त सवा लाख की नगदी से भर बैग लूट कर फरार हो गये। घटना से पुलिस विभाग मे हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडित से घटना की जानकारी लेते हुए बदमाशों को दबोचने के लिए संघन तलाशी अभियान चलाया। लेकिन रात भर भाग दौड के बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि अमित कुमार पुत्र समरपाल सिंह निवासी गढ रानीपुर हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि रोजना की तरह वह सुमन नगर स्थित मनी ट्रांसफर केन्द्र से रात करीब पौने दस बजे बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह गढ वाले रास्ते में पहुंचा, तभी बाइक के पीछे आये दो युवकों ने बाइक को पैर मारकर गिरा दिया। जिसका फायदा उठाकर दोनों युवक ने उससे नोटों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया।
लेकिन उसके विरोध् करने पर एक बदमाश ने तमंचा निकाल कर उसकी कनपटी पर रख कर मारपीट कर उससे नोटों से भरा बैंग जिसमें एक लाख तीस हजार की नगदी, जरूरी कागाजात समेत मोबाइल लूट कर फरार हो गये। उसके द्वारा बदमाशों को पकडने के लिए शोर मचाया, लेकिन रात होने के कारण कोई नहीं आया। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए रात भर बदमाशों को दबोचने के लिए संघन तलाशी अभियान चलाया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।