 
                मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान स्कूटी सवार एक संदिग्ध को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने रंजिशन के चलते तमंचा एक व्यक्ति को धमकाने के इरादे से रखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बीती शाम पुलिस का एक गश्ती दल क्षेत्र में गश्त पर था। इसी दौरान पुलिस के गश्ती दल को ऋषिकुल पुल के पास नहर पटरी पर स्कूटी सवार एक संदिग्ध को रोकने का सकेंत दिया। लेकिन स्कूटी सवार पुलिस के सकेंत को नजर अदांज कर स्कूटी को वापस मोड कर भागने का प्रयास किया। जिसपर शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया। इसी दौरान नहर पटरी पर पड़ी बंजरी में स्कूटी फिसल कर संदिग्ध गिर पड़ा।
पुलिस ने तभी संदिंग्ध को घेर घोटकर दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम संयम असवाल पुत्र हरि सिंह असवाल निवासी नियर टाटा मोटर्स लोधा मण्डी कोतवाली नगर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उसकी एक व्यक्ति से रंजिश है। जिसको धमकाने के इरादे से तमंचा लेकर धुम रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

 
                                     
                 
                 
                