जीआरपी पुलिस ने दी परिजनों को सूचना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। संदिग्ध हालत में रेलवे स्टेशन पर चैन्नई के एक यात्री की मौत हो गयी। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी पुलिस ने मृतक यात्री के परिजनों को भेज दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्द्र शेखर पुत्र बाला नारायण उम्र करीब 52 वर्ष निवासी विनायकपुर अमबतर चैन्नई उत्कल एक्सप्रेस से रात को हरिद्वार पहुंचा। बताया जा रहा हैं कि जब यात्री प्लेट फार्म नम्बर 3 से ब्रिज के द्वारा प्लेट फार्म नम्बर 1 पर आ रहा था। इसी दौरान यात्री वहीं गिर पड़ा। जिसकी जानकारी यात्रियों द्वारा जीआरपी पुलिस को दी गयी। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यात्री को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया। और शव को मोर्चरी में रखवाते हुए मामले की जानकारी पुलिस को भेज दी। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया। जीआरपी थाना एसओ अनुज सिंह के अनुसार चन्द्र शेखर उत्कल एक्सप्रेस से रात को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर 3 पर पहुंचा। जहां से ब्रिज के साहरे प्लेटफार्म नम्बर 1 पर आ रहा था। इसी दौरान वह गिर पड़ा, जिसकी जानकारी लगते ही उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
