
खून के निशान ग्राउण्ड मार्किट से लेकर प्रथम तल तक मिले
काम्पलेक्स व्यापारी खून के निशान से हैरान व परेशान
मोबाइल शोरूम कर्मी ने अपनी चोट से निकला खून बताया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर मोड स्थित सूर्या काम्पलेक्स में खून के निशान मिलने से सनसनी फैल गयी। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खून के निशान का बरिकी से निरीक्षण किया। खून के निशान सूर्या काम्पलेक्स के ग्राउण्ड मार्किट व प्रथम मंजिल पर देखे गये। पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए काम्पलेक्स के व्यापारियों से जानकारी ली। लेकिन पुलिस की करीब तीन घण्टे जांच के बाद भी कुछ हासिल नहीं हो सका है। मगर मोबाइल शोरूम का एक कर्मी जरूर सामने आया है। जिसने खून के निशान खुद के बताते हुए हाथ में चोट लगाने के कारण खून अधिक निकलने की जानकारी पुलिस को दी है। आरोप हैं कि कर्मी अपने बयान को भी बदल रहा है। काम्पलेक्स के व्यापारियों में खून के निशान पहेली बन कर उभरे है और हर कोई खून की सच्चाई जानने का प्रयास कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सूर्या काम्पलेक्स के ग्राउण्ड मार्किट व प्रथम मंजिल पर खून के निशान मिलने से सनसनी फैल गयी। जिसकी सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर वहां पर एकत्रित व्यापारियों से मामले की जानकारी ली। लेकिन कोई भी व्यापारी खून के निशान के सम्बंध् में कुछ भी जानकारी नहीं दे सका, केवल खून के निशान की ओर इशारा करते हुए खून के धब्बे कहा से कहा तक पहुंच रहे है। उसके सम्बंध में पुलिस को जानकारी देते रहे। खून के निशान ग्राउण्ड मार्किट से लेकर प्रथम तल तक खून के निशान देखे गये। इस बात की जानकारी जैसे-जैसे काम्पलेक्स में स्थित दुकानों के व्यापारी दुकान खोलने के लिए पहुंचने लगे, वैसे-वैसे वहां पर खून के निशान को लेकर सुगबुहाट शुरू होती रही। वहीं पुलिस ने प्रथम तल के एक शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज खंगाली गयी, तो उसमें बीती रात करीब डेढ बजे से पौने दो बजे के बीच तीन युवक देखे गये। जिनमें एक युवक काम्पलेक्स स्थित एक मोबाइल शोरूम का कर्मी देखा गया। जिसको बुला कर पुलिस ने पूछताछ की गयी। बताया जा रहा हैं कि कर्मी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसके हाथ में चोट लग गयी थी। जिसकारण जो खून के निशान देखे जा रहे है। वह उसी के चोट से निकले खून के निशान है। लेकिन काम्पलेक्स में खून के निशान जिस तरिके से देखे जा रहे है। उसको देखकर लग रहा हैं कि अगर किसी व्यक्ति का इतना खून बहेगा तो उसको अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा। मगर जो कर्मी चोट लगने के कारण निकले खून की दलिल दे रहा है। वह तो सामान्य लग रहा था, मगर उसके सीधे हाथ में पट्टी बंधी थी। काम्पलेक्स के व्यापारियों का आरोप हैं कि कर्मी अपना बयान बार बार बदल रहा है। जिसकारण उस पर सदेंह हो रहा है। बताया जा रहा हैं कि पुलिस की करीब तीन घण्टे जांच के बाद भी नतीजा कुछ निकल कर नहीं आया है। काम्पलेक्स के व्यापारी भी चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए, ताकि खून के निशान की सच्चाई सामने आ सकेें। लेकिन इतना जरूर हैं कि काम्पलेक्स में मिले खून के निशान हर व्यापारी को हैरान व परेशान कर रहे है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल के अनुसार सूर्या काम्पलेक्स में खून के निशान मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जहां पर जांच की गयी और एक शोरूम के सीसीटीवी कैमरों की फूटेज निकाली गयी थी। जिसमें तीन युवक नजर आये, जिनमें एक युवक वहीं मोबाइल शोरूम का कर्मी था। जिससे पूछताछ की गयी, तो उसने माना कि उसके हाथ में बिजली की ट्यूब थी, जो उसके हाथ में टूट गयी और हाथ मे लग गयी। खून के निशान उसी चोट से निकले खून के है।