लीना बनौधा
हरिद्वार। यूपी में अनुसूचित जाति समाज की बेटी के साथ हुए दुष्कर्म एवं पंजाब में कुलबीर सिंह के हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर सुराज सेवादल ने प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा की अनुसूचित जाति के लोगों पर उत्पीडन की घटनाएं लगातार बढती जा रही है। लेकिन सरकार इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। आखिर कब तक अनुसूचित जाति के लोग ऐसी घटनाओं को सहते रहेगेे। सरकार को ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाये जाने चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यूपी के हाथरस में पीड़ित परिवार को न्याय, उचित मुआवजा और उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी नहीं मिलती तो सुराज सेवादल आंदोलन के लिए बाध्य होगा। वहीं दूसरी ओर पंजाब में हुए कुलबीर सिंह हत्याकाण्ड को करीब ढाई महीने बीत चुके हैं लेकिन अपराधी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्रतारी की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष हरवीर सिंह, जिला प्रभारी सचिन, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, महासचिव रविंद्र राणा, मीडिया प्रभारी ज्योति, संगठन मंत्री परविंदर, विक्की एमडी गैरोला, संदीप शर्मा, पंकज हनी, मोनू आदि मौजूद थे।