
कसूर इतना की जमानत राशि न देने पर की थी पुलिस से शिकायत
बेटे की शिकायत की खूनस सुपरवाइजर ने पिता पर निकाली
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिक्योरिटी गार्ड के जमानत राशि वापस मांगने पर सुपरवाइजर द्वारा की गयी मारपीट की पुलिस से शिकायत का खामियाजा पिता को भुगतना पड़ा। आरोप हैं कि सुपरवाइजर ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर शिकायत वापस न लेने पर गार्ड के पिता के साथ जमकर मारपीट कर हाथ तोड दिया। पुलिस से शिकायत करने पर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने पर पीडित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट ने रानीपुर पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्रमोद गुप्ता पुत्र पूरण चंद निवासी जे-365 शिवालिक नगर कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर शिकायत की हैं कि उसके बेटा नीरज गुप्ता रक्षक सिक्योरिटी सर्विस ब्रांच आफिस रूड़की द्वारा विकास भवन रोशनाबाद स्थित स्टेट बैंक में वर्ष 2018 से सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात चला आ रहा था। आरोप हैं कि सुपरवाइजर भुवनचंद भट्ट पुत्र नंदराम भट्ट निवासी ग्राम न्यू मिस्सरपुर कनखल ने नौकरी लगने पर 33 हजार रुपये जमानत राशि जमा करते हुए कहा गया था कि उनकी जमानत राशि को दो साल बाद वापस कर दी जाएगी। लेकिन उसके बेटे को 12 फरवरी 2021 को बिना वजह बताये सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी से निकाल दिया गया। जब उसके बेटे ने सुपरवाइजर से जमानत राशि वापस मांगी तो उसके द्वाररा देने से इंकार कर दिया।
आरोप हैं कि 08 मई 2021 को उसके बेटे के द्वारा सुपरवाइजर भुवनचंद भट्ट से फिर अपनी जमानत राशि की मांग की। आरोप हैं कि सुपरवाइजर ने उसके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट की गयी। जिसके सम्बंध में उसके बेटे नीरज गुप्ता ने कोतवाली रानीपुर और एसएसपी कार्यालय में तहरीर देकर शिकायत की। जिसकी भनक लगते ही सुपरवाइजर भुवनचंद भट्ट ने उकसे बेटे को शिकायत वापस लेने को कहते हुए धमकाया कि शिकायत वापस ले ले। यदि उसने शिकायत वापस नहीं ली तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। जिसपर उसके बेटे ने शिकायत वापस लेने से साफ इंकार कर दिया।
आरोप हैं कि 17 सितम्बर 2021 की रात को जब वह सेक्टर-1 पीठ से समान बेच कर वापस घर लौट रहा था तभी बाल मन्दिर चौराहे पर कार सवार सुपरवाइजर भुवनचंद भट्ट अपने साथी अरूण सिंह पुत्र परशुराम निवास निर्मल बस्ती शिवालिकनगर रानीपुर सहित दो अन्य अज्ञात के साथ पहुंचा और उसको रास्ते में रोक लिया। आरोप हैं कि सुपरवाइजर ने उसके साथ गाली गलोच करते हुए शिकायत वापस न लेने की बाते कहते हुए मारपीट शुरू करते हुए चारों ने मिलकर उसको सड़क पर लेटा-लेटा कर पीटा और रॉड से हमलाकर घायल कर दिया। लोगो की भीड जमा होने पर आरोपी उसको जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। घटना में उसके हाथ की हड्डी टूट गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।