
भारी खामियों को चलते किया ड्रग विभाग ने मेडिकलों को सीज
दोनों मेडिकल स्टोरों के लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही शुरू
नशीली दावाओं के बेचने की शिकायत पर थी छापा मार कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नशीली दवा बेचने की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने ड्रग विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से सुभाषनगर के दो मेडिकल स्टोरों पर छापा मार कार्यवाही की गयी। जिससे अन्य मेडिकल स्वामियों में हड़कम्प मच गया। संयुक्त टीम को मेडिकल स्टोर से कोई नशीली दवा तो नहीं मिली, लेकिन ड्रग इस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर में कई खामिया पकड़ी है। जिसके बाद दोनों मेडिकल स्टोरों को सीज कर उनके लाईसेंस निरस्तीकरण करने की कार्यवाही की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर पुलिस को लगातार सुभाषनगर ज्वालापुर स्थित सहारा मेडिकल स्टोर और अनीस मेडिकोज स्टोर पर नशीली दवा बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। जिसपर ज्वालापुर पुलिस ने मामले की जानकारी ड्रग विभाग को देते हुए उनकी टीम के साथ संयुक्त रूप से आज दोनों मेडिकल स्टोरों पर छापा मार दिया। इस कार्यवाही से अन्य मेडिकल स्टोर स्वामियों में हड़कम्प मच गया। इतना ही नहीं इस का असर ज्वालापुर मेडिकल स्टोरों पर भी देखने को मिला।

जहां पर मेडिकल स्टोर स्वामी हड़बड़ी में देखे गये। संयुक्त टीम ने घण्टों जांच करने के बाद मेडिकल स्टोरों में कोई नशीली दवा बरामद नहीं की। लेकिन ड्रग इस्पेक्टर चन्द्र प्रकाश नेगी को दोनों मेडिकल स्टोरों में कई भारी खामिया मिली, जिसके सम्बंध् में ड्रग इस्पेक्टर द्वारा मेडिकल स्टोर स्वामियों से जानकारी लेनी चाही। मगर वह कोई जबाव नहीं दे सकें, जिसपर ड्रग इस्पेक्टर ने दोनों मेडिकल स्टोरों के खिलाफ सीज की कार्यवाही करते हुए उनके लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल के अनुसार नशीली दवा बेचने की शिकायत लगातार मिलने पर ड्रग विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से सुभाषनगर स्थित सहारा मेडिकल स्टोर और अनीस मेडिकोज पर छापा मार कार्यवाही की गयी। जहां पर नशीली दवा तो नहीं मिली, मगर ड्रग विभाग इस्पेक्टर ने दोनों मेडिकल स्टोरों में भारी खामिया पायी। जिसपर कार्यवाही करते हुए दोनों मेडिकल स्टोरों को सीज कर उनके लाईसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
