
पुलिस नवजात शिशु को फैंकने वालों की तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सुभाष नगर में एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। लेकिन इस सम्बंध् में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने नवजात शिशु के शव को पास्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि सुभाषनगर की गली नम्बर एक-5 में एक नवजात शिशु का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लेकर आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी ली। लेकिन पुलिस को नवजात शिशु के शव के मामले में कोई खास जानकारी नहीं सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालते हुए नवजात शिशु को फैकने की पहचान के प्रयास कर रही है।