
मृतका की मां का देहांत हो चुका, दादा-दादी के पास थी रहती
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पिता की शराब की आदतों से परेशान एक छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतका की मां नहीं थी, जोकि अपने दादा-दादी के पास रहती थी। पिता शराब का आदी है और घर में अक्सर लड़ता रहता था। कोतवाली रानीपुर एसएसआई विक्रम धामी ने बताया कि बीती रात एक छात्रा रिया पुत्री परविंदर उम्र 15 वर्ष निवासी सुमन नगर रानीपुर ने जहर खा लिया। छात्रा को उपचार के लिए भूमानंद अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा कि जहां पर छात्रा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने छात्रा के शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा के शव को कब्जे में लेकर परिजनों से मामले की जानकारी ली। पता चला कि मृतका की मां का देहांत हो चुका है, जोकि अपने दादा-दादी के पास रहती थी। दादा प्रकाश चंद भेल से रिटायर्ड हैं औऱ पिता कोई खास काम नहीं करता हैं, लेकिन शराब पीने के आदी हैं। पुलिस के मुताबिक छात्रा के पिता शराब पीकर घर में अक्सर झगड़ा करता था। जिसको लेकर मृतक बेहद परेशान थी, शायद इसी वजह से उसने जहर खा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।