घटना से पूर्व सरेआम दो युवकों ने छात्र को डण्डों से जमकर पीटा
पुलिस मामले की जांच में जुटी, छात्र की गंगा में तलाश जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में ऋषिकुल पुल से गंगा में छलांग लगा दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और जल पुलिस को बुलाकर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि स्कूल की छुट्टी होने पर घर लौटते समय दो युवकों ने स्कूल की गली के पास ही सरेआम डण्डों से जमकर पीटा था। कहा जा रहा हैं कि इसी घटना के बाद ही छात्र ने गंगा में कूदने का कदम उठाया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकुल नई बस्ती स्थित सरस्वती शिक्षा सदन जूनियर हाई स्कूल के कक्षा 7 में पढने वाले छात्र अनुराग पुत्र हैप्पी जायसवाल उम्र करीब 14 वर्ष निवासी नई बस्ती ऋषिकुल हरिद्वार ने स्कूल की छुट्टी के बाद ऋषिकुल पुल से गंगा में छलांग लगा दी। घटना से क्षेत्रा में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जल पुलिस की मदद से छात्र की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौटते समय दो युवकों ने अनुराग को स्कूल की गली के पास ही रोक कर डण्डों से सरेआम जमकर पीटा और धमकाते हुए चले गये। इस घटना के बाद छात्र ने गंगा में कूदने जैसा कदम उठाये जाने की बात कही जा रही है। चर्चा हैं कि अनुराग का किसी छात्रा के साथ दोस्ती थी, जिसको लेकर लोधामण्डी औद्योगिक क्षेत्र के कुछ युवक उसको परेशान कर रहे थे। पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है। मायापुर चौकी प्रभारी विक्रम सिंह धामी के अनुसार कक्षा 7 के छात्र अनुराग ने आज स्कूल से छुट्टी के बाद ऋषिकुल पुल से गंगा में छलांग लगा दी। सूचना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जल पुलिस की मदद से छात्र की गंगा में तलाश की जा रही है। लेकिन छात्र ने आखिर गंगा में छलांग क्यों लगाई? इस सम्बंध् में जांच की बात कही जा रही है। अनुराग के दोस्तों सहित स्कूल आध्यपकों से भी पूछताछ करने की बात कही जा रही है।
