
नगर निगम की लापरवाही खुलकर सामने आई, व्यापारी में रोष
सीमा बनौधा
हरिद्वार। तीर्थनगरी में कांवड मेला अपने चरम पर है। ऐसे में नगर निगम की घोर लापरवाही सामने आ रही है। मेले में हरिद्वार शहर के व्यस्तम बाजार माने जाने वाले मोती बाजार, रामघाट, बड़ी सब्जी मंडी में आवारा सांडों का झुंड देखा गया। जिसको देखकर बाजार में अफरा-तफरी मच गयी।
बाजारों में तैनात पुलिस कर्मी अचानक आवारा सांडो का झुंड देखकर हैरान रह गये। जिनके सामने उनको भगाना एक चुनौती बन गया। यदि सांडो पर बल प्रयोग किया गया, तो बाजार में भगदड़ मच सकती है।



जिससे कई कांवडिये व स्थानीय लोगों के चोटिल होने की सम्भावना थी। इसलिए पुलिस कर्मियों ने सुझबुझ से काम करते हुए जमीन पर लाठी फटकार आवारा सांडो को वहां से भगाया गया। गनीमत यह रही कि सांड भी उत्तेजित नहीं हुए अगर उत्तेजित हो जाते तो अदांजा लगाया जा सकता है कि उस वक्त क्या दृश्य होता। इस मामले ने नगर निगम के व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है। जिसको लेकर व्यापारियों में नगर निगम की लापरवाही को लेकर भारी रोष देखा जा रहा है।