रंगदारी की रकम लालपुल ज्वालापुर पर भिजवाने को धमकाया
रकम ना देने पर गोली से उड़ाने की दी धमकी, परिवार में खौफ
फिरौती मांगने वाले ने ई-रिक्शा चालक के हाथ भिजवाया धमकी भरा पत्र
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ट्रेवल्स संचालक को धमकी भरा पत्र भेजकर डेढ लाख से अधिक की फिरौती मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है। फिरौती की रकम लालपुल ज्वालापुर पर भिजवाने, वरना गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई है। फिरौती का धमकी भरा पत्र ई-रिक्शा चालक के जरिये भिजवाया गया है। पीडित ने कनखल थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ शिकायत की गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ट्रेवल्स संचालक के कार्यालय के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ई-रिक्शा की शिनाख्त के प्रयास करने में जुट गयी है।
कनखल थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि ट्रेवल्स संचालक कपिल हंस पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी गुघाल रोड़ ज्वालापुर हरिद्वार ने तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि 23 जुलाई की देर शाम को एक लाल रंग की ई-रिक्शा जगतगुरू आश्रम के पास स्थित उसके हंस ट्रेवल्स कार्यालय पर पहुंचा। ई-रिक्शा चालक ने एक लिफाफा उसके हाथ में थमा कर कहा कि यह लिफाफा आप को देने के लिए कहा गया है और वह चला गया। लिफाफे को खोलकर देखा तो उसमें एक धमकी भरा पत्र मिला। जिसमें अज्ञात द्वारा उससे 01 लाख 60 हजार की रकम की डिमांड की गयी थी।
धमकी भरे पत्र में किसी चालक के हाथ लालपुर ज्वालापुर पर देर रात तक रकम को भिजवाने के लिए बोला गया हैं। वरना गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी भरे पत्र में भिजने वाले ने अपना नाम का जिक्र नहीं किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ट्रेवल्स संचालक के कार्यालय के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उक्त समय के बीच लाल रंग की ई-रिक्शा की शिनाख्त के प्रयास करने में जुट गयी है।
